HimachalPradesh

अब पर्यटकों व वाहन चालकों को भी वितरित किए जाएंगे थ्रैश बैग

धर्मशाला, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किए गए थ्रैश बैग अब पर्यटकों व वाहन चालकों को वितरित किए जाएंगे। जिससे कूड़ा-कचरा न फैलाने व पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की मुहिम को ओर अधिक बल मिल पाएगा।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, डीन प्रमुख पर्यटन और निदेशक सीपीईएएचसीटी के साथ क्षेत्रीय अधिकारी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धर्मशाला के प्रयोगशाला प्रमुख ने हिमाचल प्रदेश में स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिए अभियान शुरू किया। सीपीईएएचसीटी और एचपी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धर्मशाला द्वारा डिजाइन किए गए थ्रैश बैग का बुधवार को अनावरण किया। डिजाईन किए गए बैग हैमी इंडस्ट्रीज देहरा द्वारा निर्मित और प्रायोजित हैं। ये बैग पर्यटकों और आगंतुकों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा सीयूएचपी के छात्रों की सहायता से 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर वितरित किए जाएंगे, ताकि आम जनता में जागरूकता फैलाई जा सकें कि वह खुले में कचरा न फैंके। इस दौरान इन्हें पर्यटन स्थलों सहित अन्य स्थलों पर कूड़ा कर्कट नही फैंकने के लिए जागरूक हुई भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top