
कलेक्टर से वन विभाग से बकाया मजदूरी दिलाने की मांग
धमतरी, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वन प्रबंधन समिति मरादेव के पदाधिकारी और सदस्यों ने बकाया मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर 16 अप्रैल को कलेक्ट्रेट पहुंचे। समिति के सदस्यों ने कलेक्टर जल्द से जल्द मजदूरों का बकाया भुगतान करने की मांग की है।
वन प्रबंधन समिति मरादेव के अध्यक्ष छबिलाल उइके, दिलीप साहू और प्रीतम ध्रुव ने बताया कि, फरवरी 2023 में 40 से 50 मजदूरों ने वन विभाग द्वारा मचान हट से नेचर ट्रेल में पांच से छह किलोमीटर रोड बनाने का काम लगभग 45 दिन किया था। जिसका मजदूरी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिसकी वजह से हम मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब है। कई बार वन विभाग का चक्कर काट चुके हैं। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा तकनीकी परेशानी का झूठा आश्वासन देकर 15 से 20 दिन में मजदूरी दिलाने की बात कही गई थी। लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों का बकाया भुगतान लगभग ढाई लाख रुपये है। छह से सात मजदूरों को एक रुपया भी नहीं मिला है। जल्द से जल्द राशि दी जाए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
