

लखनऊ, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अशोभनीय टिप्पणी दिए जाने के बाद प्रदेश के मंत्रियों ने तीखी निंदा की है। यूपी सरकार में महिला मंत्रियों ने योगी पर दिए ममता के बयान को गंदी मानसिकता करार दिया है।
बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी के खिलाफ ममता बनर्जी ने बयान देकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है। योगी आदित्यनाथ महिलाओं के सम्मान, महिला कल्याण की बात करते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश को नम्बर 1 पर लाकर खड़ा कर दिया, उनके खिलाफ बोलकर ममता बनर्जी ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। ममता बनर्जी हमेशा से साधु, संयासियों, सनातन धर्म का विरोध और अपमान किया जाता रहा है। वो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती है, जिससे उनका वोट बैंक न खिसक जाए।
मंत्री ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार उनके ममता के इशारों पर होता आ रहा है, इसमें हमारी दलित, शोषित गरीब बहनों के साथ शोषण किया जाता है। ममता बनर्जी को देश देख रहा है। उनकी योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी अशोभनीय है।
ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि ममता बनर्जी को अराजकतावादी बयान देने की आदत हो गई है। यूपी में अराजकता फैलाने पर योगीराज में डंडा चलता है। पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाने वालों को सरकार में प्रश्रय दिया जाता है। बंगाल में हिंदू, सनातनी बहू, बेटियां खतरे में हैं। सरकार इस पर चुप रहती है। ममता बनर्जी वोट की राजनीति कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि वो दंगाइयों की शांतिदूत बन रही हैं। इस बयान के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी पर अशोभनीय बयानबाजी की है। ममता ने योगी को सबसे बड़े भोगी बताया है। ममता के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने तीखी निंदा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
