हमीरपुर, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकरी में बुधवार काे एक युवती ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी अनुसार टिकरी गांव निवासी राम सहाय प्रजापति की बेटी अंशिका(18) का शव दोपहर बाद घर के कमरे में एक साड़ी के फंदे में झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन युवती दोपहर लगभग 12 बजे गांव के तालाब में नहाने गई थी। वहां से वापस लौटकर घर के लोगों के लिए खाना बनाया। घर के लोग जब खेतों में काम करने चले गए तो इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में यह घटना हो गई है। मृतका चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
