HEADLINES

भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने छह जजों की हाईकोर्ट में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

–सभी जज शीघ्र लेंगे शपथ

प्रयागराज, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । न्यायधीशों की कमी से जूझ रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट को अब थोड़ी राहत मिलेगी। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने आज अधिसूचना जारी कर छह न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।

इन सभी छह न्यायाधीशों की इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्ति की सुप्रीम कोर्ट ने इसी माह के प्रथम सप्ताह में भारत सरकार को सिफारिश भेजी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कुल आठ न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट में जज बनाये जाने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी थी, परन्तु केन्द्र सरकार ने उसमें से केवल छह नामों पर सहमति जताई है तथा उनके नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।

केन्द्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा नियुक्ति के लिए जारी अधिसूचना में जिन न्यायिक अधिकारियों के नाम हैं उनमें जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार-दशम, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, एवं हरवीर सिंह के नाम शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायधीशों की नियुक्ति के लिए आठ न्यायिक अधिकारियों के नामों की केन्द्र सरकार को संस्तुति भेजी थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने दो अप्रैल की बैठक में आठ न्यायिक अधिकारियों के नाम की बतौर हाईकोर्ट जज सिफारिश भेजी गई थी।

कॉलेजियम ने जिन आठ न्यायिक अधिकारियों को पदोन्नति कर जज बनाने की सिफारिश की थी, उनमें जितेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल शादिह, अनिल कुमार दशम, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदनपाल सिंह और हरवीर सिंह शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top