Maharashtra

टीएमसी ने दूसरे दिन 422अवैध खतरनाक होर्डिंग्स हटाए

TMC also removed other illegal hoardings

मुंबई ,16 अप्रैल ( हि. स. ) ।ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में आज लगातार दूसरे दिन अनाधिकृत पोस्टर, बैनर और अवैध होर्डिंग्स हटाने का विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए अवैध और खतरनाक बिलबोर्ड, होर्डिंग्स और विज्ञापन हटा दिए गए। यह कार्रवाई अतिक्रमण विभाग एवं वार्ड समिति के समन्वय से की गई। पहले दिन सभी वार्ड समिति क्षेत्रों से कुल 665 अनधिकृत होर्डिंग्स हटाये गये।उपायुक्त अतिक्रमण प्रभारी शंकर पटोले ने बताया कि मनपा आयुक्त सौरभ राव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अतिक्रमण विभाग और सहायक आयुक्त के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है।इस अभियान में बिजली के खंभों, पेड़ों, सड़क डिवाइडरों और सड़क के किनारे लगे बैनर हटाए जा रहे हैं। अनाधिकृत और खतरनाक पोस्टर और होर्डिंग्स शहर की छवि बिगाड़ रहे हैं और अक्सर हवा के कारण ऐसे होर्डिंग्स के गिरने की आशंका बनी रहती है, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।ठाणे मनपा ने विभिन्न बाड़ों में की गई कार्यवाही के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि नौपाड़ा कोपरी क्षेत्र में 65, वागले इस्टेट में 68, लोकमान्य नगर सावरकर नगर में 52, वर्तकनगर वार्ड में 19, माझीवाडा मानपाड़ा में 10, उथल सर में 24 कलवा 50 मुंब्रा में 37 तथा दिवा क्षेत्र में 97अवैध होर्डिंग हटाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top