
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने ममता सरकार पर साधा निशाना
सिलीगुड़ी, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि कोई राज्य सरकार संसद द्वारा पारित कानून को लागू करने से इनकार करती है तो यह न केवल असंवैधानिक है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रणाली और जनादेश का भी खुला अपमान है।
सिलीगुड़ी में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद द्वारा पारित कानून को लागू करने से इनकार कर यही कृत्य किया है। शेखावत ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल की जनता आने वाले चुनाव में ऐसे ‘असंवैधानिक’ रुख और तुष्टीकरण की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता संविधान और लोकतंत्र का सम्मान करना जानती है और वह अपने मताधिकार के जरिए इस अपमान का जवाब देगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है और विभाजनकारी ताकतों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता, विकास और कल्याण की राजनीति की जरूरत है, न कि ऐसी नीतियों की, जो समाज को बांटने का कार्य करें।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप
