Uttar Pradesh

जल बचाने की मुहिम में जन भागीदारी ज़रूरी: प्रो. एम.पी. सिंह

बच्चों को संबोधित करते हुए प्रो एम पी सिंह

जौनपुर,16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा जल संचयन- जन भागीदारी के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन बुधवार को किया गया। व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. एम.पी सिंह ने जल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जल बचाने की मुहिम में जन भागीदारी ज़रूरी है। जल को बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है।उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पहले की तुलना में कम वर्षा हो रही है । ऐसी स्थिति में हमें कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं के निर्माण हेतु कार्य करने की जरूरत है। वर्षा ऋतु में आने वाले जल के संरक्षण और उनके सतत प्रबंधन के साथ-साथ भूगर्भ जल का कम से कम दोहन करना होगा। प्रो. सिंह ने बताया कि भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 1513 क्यूबिक मीटर संकट को दर्शाती है। जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा। आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। नदियों का जलस्तर भी घटेगा। इससे कृषि और पेयजल प्रभावित होगा । ऐसे में हमें निरंतर जल संचयन एवं पाैधरोपण करने की जरूरत है। इन प्रयासों से हम भविष्य की समस्याओं से निजात पा सकेंगे। इस अवसर पर प्रो.रामनारायण ने कहा कि वर्षा जल संरक्षण से भूजल स्तर को बढ़ाने के उपाय बताते हुए कहा कि जल स्रोतों के संरक्षण से ही प्रकृति का संरक्षण हाेगा।इस अवसर पर जल संचयन- जन भागीदारी के नोडल अधिकारी, पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन छात्रा वर्षा यादव एवं कार्यक्रम का संचालन अंकिता यादव ने किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top