
चिरांग (असम), 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चिरांग पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर चिरांग जिले की बिजनी पुलिस ने दतुरी गांव में एक घर पर छापा मारकर 26 वायल संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। जब्त पदार्थ का कुल वजन (कंटेनर सहित) 32.15 ग्राम बताया गया है।
इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चिरांग पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेगी और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
