
भाेपाल, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश सहित आज देश भर में ईडी के खिलाफ कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। मंगलवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस कार्रवाई के विरोध में आज बुधवार काे कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतरेगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज को ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी विरोध जताएगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ईडी ऑफिस का घेराव करेंगे। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी के नाम को लेकर आंदोलन किया जाएगा। मप्र कांग्रेस ने जिला स्तर पर भी प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है। मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी का जो अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी दोपहर 02.00 बजे अपने-अपने जिला या तहसील मुख्यालय के बड़े सरकारी दफ्तर के सामने इकट्ठा होंगे और विरोध दर्ज करवाएंदे। भोपाल मुख्यालय का कांग्रेस परिवार कल इसी समय प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस के बाहर अपनी मुखर असहमति दर्ज करवाएगा!
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
