Uttar Pradesh

रेलवे कर्मचारियों ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

कार्यक्रम के दौरान ली गई ग्रुप फोटो

कानपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती देश भर में धूमधाम से मनायी जा रही है। इसी क्रम में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे में एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर आने वाली यूनियन नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ के द्वारा विद्युत लोको शेड कानपुर की कैंटीन में एक विशाल भीम भोज के साथ-साथ जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नन्दा के द्वारा छाया चित्र पर माला एवं पुष्प चढ़ाकर एवं केक काटकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं द्वारा बाबा साहेब के विचारों एवं उनके सिद्धांतों के बारे में बताया गया।

वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन काल में समाज की क्रूर नीतियों के बीच दबे कुचले लोगों को बाहर निकालने के साथ-साथ उन्हें समान अधिकार दिलाया है। साथ ही उन्होंने झोपड़पट्टीयों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी काम किया है। यह उन्हीं की देन है कि आज समाज में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है। बाबा साहब एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका स्थान कोई भी नहीं ले सकता है। हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हम सब आज एकत्रित होकर उनका जन्म दिवस मना रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज मण्डल के मण्डल अध्यक्ष मान सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें प्रयागराज मण्डल के संयुक्त मण्डल मंत्री गोविंद रंजन संचालन कर्ता सुशील कुमार (मंडल संगठन सचिव) तथा मुख्य रूप से एनसीआरईएस के शाखा मंत्री अजीत सिंह, दिनेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top