चंदौली,15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मंगलवार को ई—मेल से मिली। धमकी मिलने की सूचना पाते ही अफसरों के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। दस्ते ने कलेक्ट्रेट परिसर के कोने—कोने की तलाशी ली। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। अफसर अब ई—मेल भेजने वाले की पहचान में जुट गए हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकृत ई—मेल पर आज सुबह एक धमकी भरा मेल आया। इसमें जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। ई— मेल की जानकारी अफसरों को दी गईं। आनन-फानन में मौके पर पुलिस फोर्स के साथ अफसर, बम निरोधक दस्ता, एलआईयू के अफसर भी पहुंच गए। टीम ने सुरक्षा उपकरणों और श्वान दस्ते के साथ कार्यालय के कोने-कोने की बेहद सूक्ष्मता से छानबीन की। इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मीडिया कर्मियों को बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नामक किसी व्यक्ति ने मेल के माध्यम से बताया कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है। इस पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक की मदद से बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच की। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
