
फतेहपुर, 15अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार को हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मृतक पप्पू सिंह के घर अखरी पहुंचे। जहाँ उनकी मां तथा परिवार के लोगों से मुलाकात कर सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।
सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल मृतक पप्पू सिंह की मां प्रधान रामदुलारी सिंह से मुलाकात कर दुख साझा किया। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घटना की जानकारी दी जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा व स्वर्गीय पिंकू सिंह की पत्नी मनीषा को सरकारी नौकरी आदि दिये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस घटना से हर व्यक्ति दुखी है, सबको बहुत पीड़ा पहुंची है।
बता दें कि आठ अप्रैल को हथगाम थाना के गांव अखरी की प्रधान राम दुलारी सिंह के बड़े पुत्र भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, छोटा बेटा अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह, नाती प्रताप सिंह की गांव के दबंगों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। सभी आधा दर्जन हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
