Uttar Pradesh

एआई सपोर्टेड कैंपस स्थापित करने वाली भारत की पहली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी : डॉ. मनोज जोशी

प्रेस को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ. मनोज जोशी, चांसलर सलाहकार और डॉ. अजय यादव, कुलसचिव, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी

कानपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 2500 करोड़ रुपये की लागत से एआई सपोर्टेड कैंपस की स्थापना की है। जिसके चलते चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एआई सपोर्टेड कैंपस स्थापित करने वाली भारत की पहली निजी यूनिवर्सिटी भी बन गई है। यह कैंपस कानपुर-लखनऊ रोड पर स्थित उन्नाव के एससीआर क्षेत्र में है। जहां छात्र-छात्राओं को न सिर्फ एआई सपोर्टेड शिक्षा प्रदान की जाएगी। बल्कि इंडस्ट्री रेडी वर्कफोर्स तैयार होगी। यह जानकारी मंगलवार को कानपुर के एक निजी होटल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सलाहकार डॉ. मनोज जोशी ने प्रेस वार्ता के दैरान दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ की स्थापना को मंजूरी दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को अनुदान आयोग यूजीसी से भी मान्यता मिल चुकी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का यह नया एआई-सक्षम कैंपस इसी वर्ष यानी 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा। इसमें इंजीनियरिंग, बिजनेस, हेल्थ और लाइफ साइंसेज, ह्यूमैनिटीज, लिबरल आर्ट्स और लीगल स्टडीज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 33 ग्रेजुएट और 16 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स भी उपलब्ध कराये जाएंगे।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 23 ग्लोबल टॉप टेक कंपनियों के साथ एमओयू भी किया है, जो छात्रों के लिए उद्योग सहयोगी शिक्षा कार्यक्रम की पेशकश करेंगें। जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, फिनटेक और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य और उभरते क्षेत्रों के लिए इंडस्ट्री रेडी वर्कफोर्स तैयार करने के साथ-साथ युवाओं को न केवल एआई सपोर्टेड शिक्षा बल्कि ग्लोबल लेवल की जॉब्स व स्टार्टअप्स में आगे बढ़ने का भी अवसर भी मिलेगा।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीइटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देती है। इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://cucet.cuchd.in के माध्यम से प्रवेश व स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही सीयूसीईटी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 18002/01411 टोल फ्री पर भी संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top