CRIME

बलरामपुर : शादीशुदा महिला से अभद्र व्यवहार, मारपीट और शारीरिक संबद्ध बनाने की मांग करने वाला आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार।

बलरामपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किराना दुकान में महिला के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट और शारीरिक संबद्ध बनाने की मांग करने वाले को पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आज मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने अपनी शिकायत पत्र में बताया कि 12 मार्च को अपने किराना दुकान बैठी हुई थी तभी आरोपित वीरेंद्र सिंह (30 वर्ष), ग्राम उचरवा निवासी दुकान में पहुंच गया और उससे अभद्र व्यवहार और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। उसके बाद आरोपित ने पीड़िता के साथ मारपीट भी तभी पीड़िता के पति को आता देख आरोपित फरार हो गया।

पीड़िता के शिकायत पर रामचंद्रपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस को चकमा देकर आरोपित लगातार फरार चल रहा था। मंगलवार को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपित को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top