Madhya Pradesh

ग्वालियरः 2.66 करोड़ रुपये की लागत से पृथ्वी तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, सांसद-महापौर ने किया भूमिपूजन

पृथ्वी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन
पृथ्वी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन
पृथ्वी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन

– “जल गंगा संवर्धन अभियान” पृथ्वी तालब को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगाः सांसद कुशवाह

– जल संरचनाओं के संरक्षण और वृक्षारोपण के कार्य में आमजन भी बनें भागीदारः महापौर डॉ. शोभा सिकरवार

ग्वालियर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर के पृथ्वी तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य दो करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। पृथ्वी तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने भूमिपूजन कर किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम सिंह राजूपत, वार्ड-61 के पार्षद एवं एमआईसी मेम्बर नाथूराम ठेकेदार, वार्ड-62 की पार्षद गौरा अशोक सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुधाकर पाठक, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी जल संरचनाओं के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड-61 में स्थित पृथ्वी तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हाथ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं को संरक्षित करना हम सबकी जवाबदारी है। वायु परिवर्तन आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का हम सबको मिलकर ही सामना करना है। जल संरचनाओं का संरक्षण करने के साथ-साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के कार्य को भी हाथ में लेना होगा।

सांसद कुशवाह ने कहा कि केन्द्र सरकार के ग्रीन कार्ड कार्यक्रम के तहत भी जिलेभर में कार्ययोजना तैयार कर कार्य किए जायेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिये समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेकर अपने जिले को हरा-भरा बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी तालाब के लिये अमृत योजना के तहत 3 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है। जिसके माध्यम से तालाब के सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण के माध्यम से तालाब को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।

महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से पृथ्वी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के लिये कार्य हाथ में लिया गया है। शासन-प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ आम जनों को भी जल संरचनाओं के संरक्षण और वृक्षारोपण के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करना आवश्यक है। वृक्षारोपण करने के साथ-साथ लगाए गए पेड़ों को सुरक्षित रखने की जवाबदारी भी हम सबको ही लेनी होगी।

महापौर ने कहा कि नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में वृहद वृक्षारोपण के लिये अनेक स्थान उपलब्ध हैं। इन स्थानों पर सभी के प्रयासों से नीम, बरगद, आम, जामुन आदि के वृहद वृक्षारोपण कार्य को करना होगा, तभी हम अपने शहर के पर्यावरण को और अच्छा बना सकते हैं। पृथ्वी तालाब के जीर्णोद्धार से आसपास के नागरिकों को एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।

सांसद एवं महापौर ने श्रमदान कर तालाब जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंभ

पृथ्वी ताल के जीर्णोद्धार कार्य के भूमिपूजन के उपरांत सांसद कुशवाह एवं महापौर डॉ. सिकरवार के साथ ही जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने भी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में योगदान दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे तालाब के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top