गुवाहाटी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ‘कांग्रेस ने असम में आगामी पंचायत चुनावों में भाजपा को वॉकओवर दे दिया है…’, यह दावा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने किया। उन्होंने कहा, भाजपा पहले ही कम से कम 200 क्षेत्रीय पंचायत सीटें निर्विरोध जीत चुकी है।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान आज मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया, इसके अलावा, 17 से 18 जिला परिषद सीटें भी भाजपा को निर्विरोध मिलेंगी। ऐसा लगता है कि भाजपा बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप सैकिया की मौजूदगी में डॉ. सरमा ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पंचायत चुनावों में भाजपा को वाकओवर दे दिया।’’ क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, फाइनल – हम सब कुछ जीतेंगे।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
