


जौनपुर,15 अप्रैल ( हि.स.)। जौनपुर में आयोजित 24वीं तीन दिवसीय यूपी स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मंगलवार को जौनपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने पुरानी मान्यता ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब’ की आलोचना की। और कहा, इसी सोच के कारण ने आज भारत देश को बर्बाद कर दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ी के कैरियर में बुनियादी सुविधाएं और प्रारम्भिक तैयारी माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। सफलता के करीब पहुंचने पर सरकार सहायता करती है।
श्री सिंह ने कहा कि यह सोच देश के लिए नुकसानदायक रही है। उन्होंने अपनी इच्छा जताई कि अगर उनके पास अधिकार होता, तो वे एक ऐसा कानून बनाते जिसमें बीमार और बुजुर्गों को छोड़कर हर व्यक्ति के लिए कोई न कोई खेल अनिवार्य होता। पूर्व सांसद ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भगवान ने हर व्यक्ति को कोई न कोई विशेष प्रतिभा दी है। किसी को गायन की प्रतिभा मिली है तो किसी को दौड़ने की। उन्होंने युवाओं से अपनी छिपी प्रतिभा को पहचानने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
