
बागपत, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बागपत जिले की लगातार गिरती रैंक को लेकर जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की बैठक आयोजित की। सीएम डैशबोर्ड की बैठक मेें जिलाधिकारी ने अधिकांश विभागीय अधिकारियों को फटकर लगायी है। बैशिक शिक्षा विभाग से लेकर लोक निर्माण विभाग की स्थिति खराब है।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सीएम डैश बोर्ड व विकास कार्योे से सबंधित एक बैठक मंगलवार को आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी मार्च माह की रैकिंग को लेकर नाराज नजर आयी। उन्होंने सभी ऐसे विभागाें को फटकार लगायी जो कार्यो में लापरवाई करने से बाज नहीं आ रहे है।
उन्होंने पंचायरत राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोकनिर्माण विभाग, आरईएस विभागों को सचेत किया है। अगर विभाग अपनी खराब रैंकिग में सुधार नहीं लाते है तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण विभाग को सभी 50 लाख तक की परियोजनाओं की हर महीने समीक्षा करने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी को 15 दिन में समीक्षा करने के लिए कहा है। बता दे कि जिले में विकास कार्यो को लेकर अधिकारी लापरवाई कर रहे है। गुणवत्ता का ध्यान नहीं है। शिकायतों का निस्तारण करानेे में भी अधिकारी लापरवाई कर रहे हैं जिसको लेकर जिले की रैंक गिरती जा रही है। प्रदेश में टॉप दस नंबर की रैंक पर रहने वाला बागपत जिला आज 25 से भी नीचे की रैंक पर चला गया है। डीएम की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अखिलेश चौबे, मुख्य चिक्त्सिा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल सहित अन्य अधिकारी मौजुद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
