RAJASTHAN

आग उगलने लगा सूरज, दो शहरों का पारा 45 पार

मौसम

जयपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद फिर से प्रदेश में गर्मी रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रदेश के 17 शहरों का पारा 40 पार दर्ज किया तो वहीं दो शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। 45.5 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 28.6 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर के अलावा जैसलमेर का पारा भी 45 डिग्री दर्ज किया गया। 17-18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और आंधी दर्ज होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17-18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म,मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। राज्य में आगामी 4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 16-17 अप्रेल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने तथा अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 16-18 अप्रेल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है।

मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में उष्ण लहर व बीकानेर संभाग में गर्म रात्रि दर्ज की गई।राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 13 से 44 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

जयपुर में दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा

जयपुर के दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा और मध्यम गति की हवाएं चली। जयपुर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान

बाड़मेर 45.5

जैसलमेर 45

फलौदी 44.4

चित्तौड़गढ़ 43.2

जालोर 42.4

श्रीगंगानगर 42.3

बीकानेर 42.3

जोधपुर 42.2

चूरू 41.4

लूणकरणसर 41.2

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top