Jharkhand

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दूर की जाएगी जनता की समस्या : एसपी

रामगढ़ एसपी अजय कुमार

रामगढ़, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ जिले में एक बार फिर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित होगा। 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शहर के फुटबॉल ग्राउंड में शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस कार्यक्रम में जनता की समस्या का समाधान किया जाएगा। इससे पहले भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें सैकड़ो लोग आवेदन लेकर आते हैं। जिन लोगों का मामला तत्काल समाधान करने योग्य होता है, उनपर ऑन द स्पॉट करवाई होती है। जिन लोगों का मामला जमीन से जुड़ा होता है, उसे लेकर संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित किया जाता है। बुधवार को आयोजित होने वाले शिविर में एसपी ने एक बार फिर रामगढ़ की जनता से शामिल होने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top