Uttar Pradesh

संभल : गांव जनेटा में दरगाह के सरकारी जमीन पर होने के दावे के बाद शुरू हुई नपाई

संभल की चंदौसी तहसील के गांव जनेटा में है सैकड़ों वर्ष पुरानी दरगाह शरीफ

मुरादाबाद, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव जनेटा में सैकड़ों वर्ष पुरानी आस्ताना आलिया कादरिया नौशहिया दरगाह के सरकारी जमीन पर होने के दावे के बाद मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने दरगाह की जमीन की नापतौल की। चंदौसी तहसील के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने की नापतौल करने वाली राजस्व विभाग की टीम में 15 लेखपाल शामिल रहे। इस दौरान एसडीएम निधि पटेल भी मौजूद रही।

चंदौसी तहसील के गांव जनेटा में सैकड़ों वर्ष पुरानी आस्ताना आलिया कादरिया नौशहिया दरगाह (दरगाह शरीफ) के सरकारी जमीन पर होने का दावा किया गया था। इसके आधार पर जमीन से संबंधित जांच व नापाई शुरू हुई। जनेटा गांव निवासी ग्रामीणों के अनुसार इस दरगाह पर मेला लगाकर अवैध वसूली की जाती है। प्रशासन ने मुतवल्ली से कागजात मांगे थे। मुतवल्ली ने इसे वक्फ की संपत्ति बताते हुए दस्तावेज उपलब्ध करा दिए थे।

तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया दस्तावेजों में वक्फ की जमीन की पुष्टि नहीं है। यदि जमीन सरकारी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। चंदौसी के गांव जनेटा में आस्ताना आलिया कादरिया नौशहिया दरगाह है। इस दरगाह के मुतवल्ली गांव के डाॅ. सैयद शाहिद मियां हैं। पांच दिन पहले जिलाधिकारी से शिकायत कर शाहिद मियां पर दरगाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने और फर्जी मुतवल्ली बनकर मेले के माध्यम से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया गया था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top