CRIME

जींद : चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या करने का आरोपित पति गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपित सूरज।

जींद, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नरवाना स्थित इंद्रा कॉलोनी में चरित्र संदेह के चलते पत्नी की हत्या करने के आरोपित पति को सीआईए स्टाफ नरवाना ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि गत पांच अप्रैल को इंद्रा कॉलोनी नरवाना में सूरज ने अपनी पत्नी नेहा की चरित्र संदेह को लेकर हुई कहासुनी के बाद सिर में कुंडी मारकर हत्या कर दी थी।

पत्नी की मौत के बाद आरोपित फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आरोपित की तलाश के लिए सीआईए प्रभारी नरवाना की एक विशेष टीम नियुक्त की थी। सीआईए टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपित की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। आरोपित सूरज अपनी पत्नी नेहा की हत्या के बाद बाइक पर पंजाब के खनौरी की तरफ जाता दिखाई दिया था।

सीआईए टीम आरोपी को खनौरी एरिया में तलाश करती रही लेकिन आरोपित खनौरी से भी फरार हो गया। सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सूरज अपने किसी परिचित के पास नरवाना आने वाला है। सीआईए टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपित को नरवाना में दाखिल होते ही काबू कर लिया। डीएसपी नरवाना अमित कुमार ने बताया कि आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है । रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top