
यमुनानगर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खनन क्षेत्र सढ़ौरा में कई बार डंपरों की वजह से क्षेत्र में हादसे हो चुके हैं। इसी कड़ी में व्यासपुर के रणजीतपुर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक सहित दो महिलाएं सड़क पर गिरकर घायल हाे गई। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक हादसे में घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिए । पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दोनों मृतक महिलाओं की पहचान गुरमीत कौर (50) व गुरप्रीत कौर (52) खंड छछरौली के गांव ललहाड़ी के रूप में हुई। वह दोनों शादी समारोह में रोटी बनाने का काम करती थी।
थाना व्यासपुर के प्रभारी कुलदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि गांव चिंतपुर का व्यक्ति गुरमुख हलवाई का काम करता है।
दोनों महिलाएं हलवाई के साथ उसकी बाइक पर आज रणजीतपुर क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में जा रही थी। जैसे ही तीनों संधाय गांव के नजदीक पहुंची तो बिलासपुर की तरफ से जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार डंपर के ब्रेक नहीं लगे और दोनों महिलाओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हलवाई गुरमुख गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से जा रहे किसी राहगीर ने बताया कि तीनों ललहाड़ी गांव के रहने वाले हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना व्यासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौँप दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। कुछ देर के लिये हादसे के बाद जाम लग गया था, लेकिन पुलिस ने जाकर जाम खुलवा दिया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
