
हरिद्वार, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय के बाहर धरना दिया।
परिषद के पदाधिकारी अभिजीत और जुनैद मलिक का कहना है कि हरिद्वार यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव में जो अश्लीलता फैलाई गई है। कॉलेज के मालिक और चेयरमैन सार्वजनिक माफी मांगे। उन्होंने मांग की कि छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए और जिन छात्रों को रेस्टीकेट किया गया हैं, उन्हें बहाल किया जाए।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर धरना समाप्त कराया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
