Uttar Pradesh

डीएम के औचक निरीक्षण में 48 में से 25 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए
विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण करती हुईजिलाधिकारी
कार्यालय रजिस्टर का निरीक्षण करती हुई जिलाधिकारी

अमेठी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत ने मंगलवार काे अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित विद्युत विभाग के सभी कार्यालयाें का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। सभी कार्यालय में तैनात आधे से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी निशा अनंत मंगलवार की सुबह करीब सवा 10 बजे सुलतानपुर रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंच गईं। अधिशासी अभियंता अमेठी के कार्यालय में तैनात कुल 9 कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी बिना किसी कारण के अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में तैनात कल 17 कर्मचारियों में से 11 कर्मचारी जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए। यही नहीं विद्युत सब स्टेशन गौरीगंज के कार्यालय में तैनात 12 कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। इस प्रकार सभी कार्यालय में मिलाकर 48 कर्मचारियों में से 25 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित कर्मचारियों की स्थिति को देखकर जिलाधिकारी निशा अनंत अत्यंत नाराज हुईं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top