CRIME

205 ग्राम मार्फिन के साथ युवक गिरफ्तार

मार्फिन के साथ गिरफ्तार युवक

सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों ने एक युवक को 205 ग्राम मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम उदित राय है। युवक दार्जिलिंग के सिंगिमारी का निवासी है। गिरफ्तार युवक को मंगलवार को एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खोरीबाड़ी स्थित पानीटंकी से मादक पदार्थ खरीदकर नेपाल जाने के क्रम में मेची नदी पार करते समय एसएसबी जवानों ने युवक को पकड़ा। जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 205 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ। बाद में एसएसबी ने युवक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top