Uttar Pradesh

सड़क हादसे में नौ सेना जवान सहित तीन की मौत

सड़क हादसे में नौसेना जवान सहित तीन की मौत

हाथरस, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोतवली क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में नौसेना में तैनात एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो सगे भाई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी से अलीगढ़ रेफर किया गया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एक कार अलीगढ़ से फिरोजाबाद की ओर जा रही थी। गांव महौं के पास बेकाबू कार ने बाइक और स्कूटी में टकर मार दी। हादसे में बाइक सवार विशाखापट्टनम में तैनात नौसेना जवान सुमित (22) और उसके भाई अमित (24) की मौत हो गई। दोनों भाई ननिहाल चिरगांव से अपने गांव मुरसान कोतवाली क्षेत्र के पदू जा रहे थे। वहीं, कार की टक्कर से स्कूटी सवार शिव कॉलोनी सिकंद्राराऊ निवासी योगेश कुमार (55) की भी मौत हो गई। उनका बेटा निमेष और फिरोजाबाद निवासी विजय घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक होने पर अलीगढ़ रेफर किया गया है।

सीएचसी प्रभारी डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस से तीन लोग यहां पर आये थे, जिसमें दो लोग मृत थे। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया था। वहीं, मृत युवकों के बारें में पुलिस को सूचना दी गई थी।

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top