CRIME

लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े चार बदमाश, दो घायल

घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल,  अन्य पुलिस अफसर

लखनऊ, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के निगोहा थाना और नगराम थाना की पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात को चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से दो अभियुक्त घायल हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों थाना की सयुंक्त पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। उन्हें जानकारी मिली कि नगराम इलाके में में हुयी चोरी के वांछित अभियुक्त झब्बू, बाबूराम अपने दो साथियों के साथ बाइक में बैठकर निगोहां से नगराम मीरख नगर रोड से कहीं कोई घटना कारित करने जाने की फिराक में है।

पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए बताये हुए स्थान पर पहुंची, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर मीरख नगर रोड की तरफ भागे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उनमें से दो अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने फायर किया,जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। पुलिस उन्हें और उनके दो साथियों को सकुशल गिरफ्तार कर लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि अभियुक्त सीतापुर निवासी झब्बू उर्फ सेठ, बाबूराम, अभिलाख लोनिया और शिब्बू उर्फ विकास गिरफ्तार किये गये हैं। इन अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें भी पंजीकृत है। इन लोगों के कब्जे से दो तंमचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top