
-अंतरराज्यीय गिरोह के 6 खूंखार आरोपितोंं को पुलिस ने पकड़ा
सूरत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सूरत से वडोदरा की ओर जा रही निजी ट्रैवेल्स की बस को हाईजैक कर हीरे के 6 करोड़ रुपये के पार्सल की लूट को सूरत पुलिस ने विफल कर दिया। सूरत पुलिस की कार्रवाई में लूट को अंजाम देने से पूर्व ही 6 आरोपितोंं को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपितोंं में देश का कुख्यात अपराधी जेम्स उर्फ सेम जेफरीन समेत मध्य प्रदेश जेल का एक सिपाही-एक्स आर्मीमैन भी शामिल है।
सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने सोमवार को बताया कि लुटेरा गैंग की प्लानिंग निजी बस को हाइजैक करने की थी। इनके पास खतरनाक वैपन भी था, जिससे बिना किसी हो-हल्ला के लूट को अंजाम देकर गाड़ी के माध्यम से फरार होने की थी। पुलिस ने आरोपितोंं के पास से 3 पिस्तौल, 1 देशी तमंचा, 42 पिस्तौल कारतूस, 1 खाली मैग्जिन, 1 रेम्बो छुरा, चोरी की कार, मोबाइल फोन, डोंगल, 3 मिर्ची स्प्रे समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपितोंं ने सूरत से खुलने वाली श्रीराम ट्रावेल्स की बस को रेकी कर एक-एक मिनट की जानकारी इकट्ठी की थी। आरोपियों ने एक नक्शा तैयार किया था, कि लूट करने के बाद वे किस रास्ते से भागेंगे। लूट की योजना में देश का खतरनाक लुटेरे में से एक जेम्स उर्फ सेम जेफरीन, सलाउद्दीन शेख और मध्यप्रदेश जेल के सिपाही समेत 6 लोग शामिल थे। मध्य प्रदेश का जेल सिपाही व एक्स आर्मीमैन भी इस गिरोह में शामिल था। यह आरोपी 20 किलो सोना की चोरी में पहले पकड़ा जा चुका है।
योजना के मुताबिक आरोपितोंं उस बस को निशाना बनाने की योजना बनाई थी, जिसमें करोड़ों रुपये के पार्सल वडोदरा जाने वाले थे। आरोपितोंं ने बस को हाईजैक कर तय जगह पर रोककर लूटने वाले थे। इसके बाद सभी अलग-अलग दिशाओं से मध्यप्रदेश भागने वाले थे। लूट को अंजाम देने के लिए सभी 6 आरोपित मुंबई से सूरत पहुंच गए थे। कुछ ही घंटों में आरोपित 6 करोड़ रुपये से अधिक की लूट करने वाले थे लेकिन इससे पहले क्राइम ब्रांच ने इन्हें पकड़ लिया। इनमें सबसे खतरनाक जैम्स शामिल था। इसके ऊपर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 14 मामलों में वह वांछित है। दक्षिण भारत के बेंगलुरू, विजयवाडा, नलोर, कर्णाटक, भवानीपुर, विजयनगर जैसे शहरों में लूट व अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। वह अपने साथियों के साथ पिछले डेढ महीने से सूरत में लूट की योजना बना रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
