Jammu & Kashmir

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to the martyrs on National Fire Service Day

कठुआ 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फायर स्टेशन कठुआ में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ मनाया गया जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।

सोमवार को फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज के असिस्टेंट डायरेक्टर की देखरेख में और अग्निशमन अधिकारी कठुआ के नेतृत्व में शोक परेड का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने वीर योद्धाओं के बलिदान को स्मरण करते हुए शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1944 में मुंबई के बंदरगाह में खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में भीषण अग्निकांड में शहीद हुए कर्मचारियों के साथ-साथ जम्मू में हुए अग्निकांड में शहीद हुए चार अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।

एसओ फायर स्टेशन कठुआ ने बताया कि 1944 में मुंबई में नौ हजार टन वाले जहाज में अचानक आग लग गई थी। और अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन का कार्य करते हुए 66 कर्मचारी शहीद हो गए थे। तब से उन शहीदों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जाता है जिसमें कठुआ के विभिन्न स्कूलों, कालेजों सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बजाव संबंधित जानकारियां दी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top