Assam

असम में पशुधन क्षेत्र को सशक्त बनाने पर विशेष जोर : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार पशुधन क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा पशुधन क्षेत्र को सशक्त बनाने को प्राथमिकता दी है। इस क्षेत्र में उठाए गए विभिन्न कदमों के चलते दुग्ध और अंडों जैसी सामग्रियों का उत्पादन काफी बढ़ा है और इसके साथ ही किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है। संबंधित आंकड़े हमारे दावों की पुष्टि करते हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं और नीतियां पशुपालन को एक लाभकारी व्यवसाय में बदल रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top