Uttar Pradesh

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लखनऊ में और कार्यकर्ताओं पूरे प्रदेश में मनाई बाबा साहेब की जयंती

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लखनऊ में बाबा साहेब की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण के दौरान

लखनऊ, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के सोमवार को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी बाबा साहेब की जयंती सभी जिलों में मनाई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने लखनऊ में अटल चौक स्थित डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं प्रदेश के सपा कार्यालयों और जगह जगह बाबा साहेब को याद किया गया।

सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश वासियों को डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती की बधाई दी। उन्होंने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि आज के दिन जब बाबा साहेब को हम लोग याद कर रहे हैं तो यह संकल्प लें कि सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए हम लोग काम करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को नहीं मानते हैं।

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहेब ने स्वाभिमान स्वमान कार्यक्रम 8 अप्रैल से ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है। संविधान में लिखित समता, न्याय और स्वतंत्रता के सिद्धांत आज भी हमारे समाज की प्रगति और देश के विकास का आधार हैं।

कानपुर के नवीन मार्केट में स्थित सपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। यहां जुटे कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसी तरह आगरा, मेरठ, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, इटावा, मैनपुरी, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, सुल्तानपुर, वाराणसी, बलिया, मीरजापुर जिला कार्यालयों पर बाबा साहेब जयंती सपा कार्याकर्ताओं और नेताओं ने धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनकों याद करते हुए सामाजिक न्याय, समता और मानवाधिकार के लिए किए गए कार्यों को सभी के लिए प्रेरणादायी बताया गया। बताया गया कि भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ.आंबेडकर ने जीवन पर्यंत दलितों, पिछड़ों तथा शोषितों के उत्थान के लिए अथक संघर्ष किया तथा समता आधारित समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top