
धर्मशाला, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जवाली में जिला स्तरीय दो दिवसीय बैसाखी मेले के दूसरे दिन सोमवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि तथा पूर्व सी.पी.एस. नीरज भारती ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले में भाग लिया। इस दौरान कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से छिंज मेला स्थल तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पीर बाबा तथा जालपा माता मंदिर में माथा टेककर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मेला स्थल पर कृषि मंत्री ने विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अखाड़े में उतरने वाले पहलवानों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रो. चंद्र कुमार ने लोगों को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैसाखी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी जीवंत सांस्कृतिक परंपरा का उत्सव है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण जीवन, लोक परंपराएं और सामाजिक सौहार्द को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि मिनी हरिद्वार के रूप में प्रसिद्ध ज्वाली का ऐतिहासिक महत्व है, जिसे पांडवों के अज्ञातवास से जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि दंगल जैसे आयोजन न केवल शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और खेल भावना का विकास भी करते हैं। सरकार पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक आयोजनों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
