CRIME

ड्रग्स तस्करी में चोरी के वाहन खरीदने वाली गैंग आई पुलिस गिरफ्त  में

ड्रग्स तस्करी में चोरी के वाहन खरीदने वाली गैंग आई पुलिस  गिरफ्त  में

जयपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करी में चोरी के वाहन खरीदने वाली गैंग के दो दलाल सहित पांच लोगों को धर-दबोचा है। जिसमें तन तीन खरीदार भी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो लग्जरी चौपहिया वाहन और वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन सहित खरीदारी के 3.84 लाख रुपये भी बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ सामने आया कि तस्कर 25 लाख की लग्जरी कारों को चार लाख रुपये में खरीदते है। साथ ही चोरी की लग्जरी कारों से मध्यप्रदेश से लेकर पंजाब तक ड्रग्स की सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करी में चोरी के वाहन खरीदने वाली गैंग के दलाल नरेन्द्र उर्फ नरेश निवासी बार जिला ब्यावर,सोनू काठात निवासी ब्यावर सहित खरीददार जमनालाल जाट निवासी भीलवाड़ा,संजय सिंह निवासी अजमेर और मुकेश जाट निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो लग्जरी चौपहिया वाहन और वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन सहित खरीदारी के 3.84 लाख रुपये भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित चोरी की लग्जरी कारों को वाहन चोरों से खरीदकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के काम में प्रयोग ली जाती है। उसके बाद आरोपितों चोरी के वाहनों से मध्य प्रदेश से पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top