CRIME

बंद पड़ी गैस एजेंसी में बन रहा था विस्फोटक पदार्थ, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत बंद पड़ी गैस एजेंसी के कमरे में अवैध विस्फोटक पदार्थ तैयार हो रहा था। पुलिस ने सोमवार को छापेमार कार्यवाही कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके से अवैध पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अवैध विस्फोटक पदार्थ से पटाखे बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना टूण्डला प्रभारी अंजीश कुमार ने पुलिस टीम व नायब तहसीलदार के साथ सोमवार को सूचना पर छापेमार कार्यवाही करते हुए शातिर अभियुक्त नन्दकिशोर पुत्र स्व. रामप्रकाश निवासी नगला विष्णु, रामनगर थाना लाइनपार को ग्राम शंकरपुर के समीप खेत में बने एचपी गैंस एजेन्सी के बन्द पड़े कमरे थाना टूण्डला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।पुलिस के अनुसार बन्द गैस एजेन्सी शिवकुमार फौजी (रिटायर्ड) पुत्र गाँधी निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला की है। जिसमें पटाखे बनाने का कार्य सिन्टू यादव पुत्र श्याम सिंह यादव व उसके भाई उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासीगण चौडी वाली गली आजाद नगर , किताब सिंह की चक्की के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार के द्वारा संचालन किया जा रहा है। मौके से बन्द पड़ी गैस एजेन्सी के मालिक शिवकुमार फौजी व संचालनकर्ता सिन्टू यादव व उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top