CRIME

सुल्तानपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटे को रौंदा,  मौत

क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर

सुल्तानपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । करौंदीकला थाना के एक भट्ठे के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार एक महिला और बच्चे को रौंद दिया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

जौनपुर जिले खुटहन थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव निवासी नाजिमा (25) अपने पुत्र उबैद (02) को लेकर देवर कैफ के साथ बाइक से करौंदी कला थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव स्थित मायके किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। सोमवार दोपहर देवर के साथ वापस जा रही थी। देवर गाैरा टिकरी गांव के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। वहीं, सड़क के किनारे बैठकर नाजिमा बच्चे को स्तनपान कराने लगी। इसी बीच ईंट- भट्ठे से निकले तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटे काे कूचलते हुए पलट गया। माैके पर ही मां-बेटे की माैत हाे गई। स्थानीय लोगों ने चालक काे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी शरदेंदु दूबे ने बताया कि तहरीर लेकर शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर चालक पकड़ा गया है। लोगों की पिटाई व नशे में होने के चलते अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top