धर्मशाला, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर के निष्कासन का धर्मशाला ब्लाक इकाई ने भी विरोध जताया है। एसोसिएशन के धर्मशाला ब्लाक अध्यक्ष जीएस डढवाल ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष के साथ हैं तथा उनका तन-मन-धन से सहयोग करते रहेंगे।
सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि आत्मा राम शर्मा तथा हुकुम सिंह ठाकुर सहित अन्य चार-पांच जिलों के पदाधिकारियों के पास ऐसी कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि जिला शिमला इकाई का 24 अक्टूबर 2024 और हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का कार्यकाल 27 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के संविधान में निष्कासन का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसी प्रक्रिया अपनाने के लिए आम सदन या कार्यकारिणी में दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने किसी भी संवैधानिक प्रक्रिया को नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि आत्मा राम शर्मा और हुकुम सिंह ठाकुर साथ ही इनके कुछ समर्थकों को राज्य स्तरीय चुनाव से पहले ही बाहर किया जाए ताकि ये लोग निकट भविष्य में होने वाले चुनावों को प्रभावित न कर सकें।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
