नाहन, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को पांवटा साहिब स्थित लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में जन समस्याओं की सुनवाई की। इस जन सुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं सीधे मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और अनेक मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिली।
इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए नागरिकों ने अपने क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे रखे, जिनमें सड़क, बिजली, पानी, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य बुनियादी विकास कार्यों से संबंधित मांगें प्रमुख रहीं। मंत्री चौहान ने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे और कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। मंत्री ने बताया कि वह दो दिवसीय सिरमौर प्रवास पर हैं और इससे पूर्व उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं व उनका निवारण किया।
मंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के बीच जाकर सीधे संवाद स्थापित कर रही है ताकि जमीनी स्तर की वास्तविक समस्याओं को समझा जा सके और नीतियों को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
