Uttrakhand

सड़क का डामर उखड़ने से निर्माण पर उठे सवाल

बिछते ही इस तरह उखड़ रहा डामर

गुप्तकाशी, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुप्तकाशी कालीमठ मोटर मार्ग पर यात्रा काल के मध्य नजर 3 किलोमीटर का पैच वर्क किया जा रहा है ,लेकिन मानकों के अनुसार कार्य ना होने से कई स्थानों से डामर लगते ही उखड़ने लगा है। दरअसल गुप्तकाशी कालीमठ मोटर मार्ग प्रतिवर्ष आपदा और भूस्खलन के चलते जगह-जगह क्षतिग्रस्त होता रहता है, जिस कारण इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

सिद्ध पीठ काली मठ में तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ देश-विदेश के श्रद्धालु भी मां काली के दर पर मत्था टेकने पहुंचते हैं ,लेकिन पचास फीसद मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा बना हुआ है। संबंधित कार्यदाई संस्था लोनिवि द्वारा उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण उदारीकरण पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर देते हैं , लेकिन बावजूद उसके मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। केदारनाथ यात्रा काल के मध्य नजर लोनिवि द्वारा कालीमठ प्रवेश द्वार से विद्यापीठ तक तीन किलोमीटर मोटर मार्ग पर दस लाख का पेंच वर्क शुरू किया जा रहा है, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा मानकों के इतर कार्य करने से जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है, स्थिति यह है कि यदि थोड़ा सा कोई व्यक्ति हाथ से इसे खुरच ले तो इसका तारकोल और अन्य समाग्री अलग हो रही है ।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता राकेश चंद्र नैथानी ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए पेच वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद धरातल पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्य बहुत अच्छा हो रहा है, कहीं-कहीं पर डामर उखड़ने से दिक्कत आ रही है, श्री नैथानी ने बताया कि बरसात के कारण संभवत कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से डामर उखड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र उक्त स्थान पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। साथ ही कहा कि विभाग को हॉट मिक्स प्लांट लगाने की जगह नहीं मिल पा रही है, जिस कारण ठेकेदार द्वारा स्वयं ही मैन्युअल हॉट मिक्स करके सामग्री को मोटर मार्ग तक पर बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जगह प्राप्त होते ही हॉट मिक्स प्लांट स्थापित किया जायेगा। किया जाएगा ताकि उक्त कार्य मजबूती के साथ पूर्ण हो सके।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top