

अलवर , 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संविधान निर्माता, समाज सुधारक और दलितों के अधिकारों की आवाज रहे डॉ. अंबेडकर की याद में अलवर जिले में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन मंत्री संजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को याद किया। अलवर शहर स्थित अंबेडकर सर्किल पर बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस और बसपा पार्टी सहित सभी वर्गो के लोग एकत्रित हुए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में भी डॉ. अंबेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं और संगोष्ठियों का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता जिला प्रमुख बालवीर चिल्लर ओमप्रकाश गुप्ता, जीतेन्द्र राठौड़, प्रमोद विजय सहित सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता एवम कांग्रेस से जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा,सुरजामाल करदम, राकेश बैरवा, रिपू दमन गुप्ता, राजेश कृष्ण सिद्ध, गौरीशंकर विजय, मुकेश सारवान, जाकिर खान सहित अनेक कार्यकर्ता एवम समाज से निहाल सिंह, नरेश वर्मा, रंगलाल मीणा, गोपीचंद पालीवाल, राजेश महिवाल, रामकिशन बेरवा,डॉक्टर महेश गोठवाल, पार्षद रिंकू वर्मा, एडवोकेट कालूराम बलाई सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
बालिका छात्रावास के लिए 50 लाख की घोषणा
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अंबेडकर सर्किल पर आज सुबह बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। उनके साथ मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे।यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि आज बाबा साहब की जयंती है। बाबा साहब ने न केवल संविधान दिया बल्कि हम सब एक समान पूर्ण नागरिक के नाते देश के लोकतंत्र को मजबूत करें, उसके लिए पूरी व्यवस्था दी। जो सभी लोग यहां आ रहे हैं वे बाबासाहेब के दिए शिक्षा के संकल्प और आगे बढ़ने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। सुबह छात्रावास भी वे गए थे। छात्रावास की लाइब्रेरी को ई लाइब्रेरी बनाने की बात की है और बालिका छात्रावास के लिए सांसद कोटे से 50 लख रुपए दिए हैं ताकि दलित समाज की लड़कियों की शिक्षा अच्छी हो सके।
स्वैच्छिक रक्तदान हुआ आयोजित
अंबेडकर सर्किल पर युवाओं की ओर से अंबेडकर जयंती पर स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से शुरू हुआ रक्तदान शिविर दोपहर तक जारी रहा। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।
संस्थाओं ने जयंती पर निकाली रैली
बाबा साहब की जयंती पर जिले भर में अनेक जगह रैलिया निकाली गई। रैली में बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया गया। रैली के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में पुलिस रही मौजूद
अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर सर्किल पर आयोजित हुए कार्यक्रम को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह, शिवाजी पार्क थाना अधिकारी विनोद सामरिया सहित कई अधिकारी एवम पुलिस जाब्ता क़ानून व्यवस्था के लिए तैनात रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
