CRIME

विवाहिता की हत्या कर शव छोड़ कर ससुराल वाले हुए फरार

घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस
मृतका का शव

पूर्वी चंपारण, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के रायपट्टी भटहां में एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

सोमवार की सुबह घर में ताला लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।घटनास्थल पर 112 और थाना की पुलिस टीम पहुंची।साथ हीं सम्बन्धियों से जानकारी मिलने पर मृतका के मायके के लोग भटहा पहुंचे। मृतका पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना के रुलही गांव निवासी बालेसी यादव की पुत्री मन्नू कुमारी बतायी गई है।जिसकी शादी सुगौली थाना के भटहां रायपट्टी निवासी वासुदेव यादव के पुत्र शिव कुमार यादव के साथ हुई थी।

मृतका के भाई शैलेस यादव ने बताया कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की गला दबा कर हत्या कर दिया है।और उसे पलंग पर छोड़ घर में ताला मार फरार हो गए हैं।उसने बताया के पास-पड़ोस के लोगों से मालूम हुआ कि पति और पत्नी में नोंक-झोंक भी हुई थी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top