
नवादा,14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर भवन नवादा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन सोमवार को नगर भजपा के द्वारा किया गया। इस मौके पर नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि समाज सुधार के महान पुरोधा थे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ।
मुख्य अतिथि विवेक विवेक ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर, मां भारती के सच्चे सपूत थे ।उन्होंने भारत वर्ष में व्याप्त कुप्रथाओं के अंत के साथ ही समरस समाज की स्थापना पर बल दिया। बाबा साहब का सपना था धारा 370 को समाप्त किया जाय। जिसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने कर दिखाया। कांग्रेस के लोगों ने लंबे समय तक बाबा साहब को भारत रत्न से वंचित रखा वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से बनी 1990 के तत्कालीन सरकार बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया।
भाजपा सांसद ने नवादा में 100 बेड का अनुसूचित जाति छात्रावास खोले जाने के लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि तीन महादलित मोहल्ले में 30 लाख की लागत से सामुदायिक विकास भवन बनेगा । प्रत्येक वर्ष बाबा साहेब की जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया। स्वागत भाषण मुकेश कुमार दिनकर ने किया। स्वागत भाषण के दरमियान दिनकर ने कहा कि सशक्त राष्ट निर्माण के लिए वंचित को सिंचित करने का संकल्प के साथ हम सब इस कार्यक्रम का शुरुआत कर रहे हैं।
सभा को जिला अध्यक्ष अनिल मेहता एवं जदयू के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वारसलीगंज के विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार समेत दर्जनों लोगों ने किया ।कार्यक्रम का प्रबंधन भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
