Haryana

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नगर ने किया पानीपत अनाज मंडी का दौरा

पानीपत अनाज मंडी का दौरा करते खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर साथ मे खेल मंत्री गौरव गौतम

पानीपत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने रबी फसल खरीद प्रक्रिया को लेकर साेमवार काे पानीपत अनाज मंडी का दौरा किया। मंत्री ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से फसल खरीद की जानकारी लेते हुए लिफ्टिंग तेज करने व किसानों को समय से भुगतान के निर्देश दिए।

हरियाणा के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को रबी फसल की खरीद को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के तहत पानीपत अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। और साथ ही अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। और मंडी में फसल बेचने आए किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया ओर मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। उनके साथ प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम, सोनीपत के विधायक निखिल मदान व डीएफसी राजेश आर्य, डीएमईओ महावीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top