CRIME

पंजाब की महिला सिपाही तस्कर के सहयोगी की तलाश मेंं सिरसा में छापेमारी

सिरसा, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हेरोइन के मामले में पकड़ी गई पंजाब पुलिस की आरोपी महिला सिपाही के सहयोगी की धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस ने सोमवार को फिर सिरसा में दस्तक दी। जिला के गांव नानकपुरा में पुलिस ने इस दौरान लोकेशन के आधार पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे में खंगाले।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पंजाब पुलिस की महिला सिपाही को हेरोइन के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला सिपाही के तार हरियाणा के सिरसा जिला से भी तस्करी के मामले में जुड़े हैं। पंजाब पुलिस पिछले चार से पांच दिनों से लगातार सिरसा के गांव नानकपुर और अभोली में छापेमारी कर रही है। हालांकि, आरोपी महिला सिपाही के सहयोगी बलविंद्र के परिजनों से भी दबाव से पूछताछ की है। इस पूरे प्रकरण में ग्राम पंचायत ने भी पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वहीं सहयोगी आरोपी बलविंद्र सिंह पर गांव नानकपुर में फायरिंग मामले में केस भी दर्ज है।

बताया जा रहा है कि सहयोगी बलविंद्र सिंह वारदात के दिन रातोंरात बठिंडा से मोटरसाइकिल लेकर पंजाब से सीधा सिरसा पहुंचा। यहां आने पर पहले गांव अभोली में गया और इसके बाद नानकपुर में पहुंचा था। उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर गली में खड़ी की। इसके बाद वहां से फरार हो गया। पंजाब पुलिस लगातार दबिश देकर बलविंद्र की तलाश कर रही है, ताकि हेरोइन तस्करी से जुड़ गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top