Haryana

हिसार : ज्योतिषाचार्य पंडित देव शर्मा ने योगेंद्र शर्मा को ​किया सम्मानित

भगवान परशुराम जन सेवा समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा को जगन्नाथ पर्व पत्रिका सौंपते ज्योतिषाचार्य पंडित देव शर्मा।

हिसार, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कैलाश पंचांग के रचियता व ज्योतिषाचार्य पंडित देव

शर्मा ने ब्रह्म संस्कृत पाठशाला, न्यू ऋषि नगर में पहुंचकर पाठशाला के संचालक व भगवान

परशुराम जन सेवा समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा को जगन्नाथ पर्व पत्रिका देकर सम्मानित

किया।

संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने साेमवार काे बताया कि पंडित देव शर्मा द्वारा सनातन धर्म के

लिये किये जा रहे प्रचार-प्रसार में यह पत्रिका मील का पत्थर साबित होगी। समिति सदस्यों

ने उन्हें शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे इसी तरह अपने मुकाम में लगे रहें। भगवान

परशुराम जन सेवा समिति भी सामाजिक व धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान

देती रहेगी। समिति के मुख्य संरक्षक एचके शर्मा ने पंडित देव शर्मा का स्वागत किया।

पंडित देव शर्मा ने उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रो. विजय कौशिक,

पूर्व प्रधान राजेश भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बलवान शर्मा, कबीर दास,

विनोद कौशिक, रवि कौशिक सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top