जींद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुराने बस अड्डे के निकट घूमने निकले एक वृद्ध को बाइक सवारों ने बातों में उलझा, सोने की अंगूठी निकाल फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
असंध निवासी जोगीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भतीजे के बच्चों से मिलने के लिए पीडब्लूडी कालोनी आया हुआ था। सोमवार सुबह घूमने के लिए पुराना बस अड्डे के पास गया हुआ था। उसी दौरान बाइक सवार युवक ने पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया और बातचीत करने लगा। उसी दौरान एक युवक और आ गया। जिसने उसके साथ हाथ मिलाया। जिसके बाद उसकी उंगली से सोने की अंगूठी गायब हो गई, बाद में दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जोगीराम की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
