Bihar

दो पक्षों के बीचआपसी रंजीश मे गोलीबारी एक जख्मी

नालंदा, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालसे विगहा गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान स्व. रामानंद प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र देवानंद उर्फ हीरो के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में घायल के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया देवानंद गांव के बाहर सड़क किनारे टहल रहा था,। तभी गांव के ही श्रवण प्रसाद मवेशी लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह हरवे-हथियार से लैस होकर अपने सहयोगियों के साथ देवानंद के घर पर चढ़ आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली देवानंद के पैर में लग गई जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत फैल गई।

घटना के बाद परिजनों ने घायल को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज हिलसा अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई है। एक युवक के पैर में गोली लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top