CRIME

मीरजापुर: पेड़ से लटके मिले युवक और महिला के शव

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को गांव के तालाब किनारे पेड़ पर एक युवक और महिला का शव फांसी के फंदे से लटकते मिले हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शवाें को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त निनवार उत्तर गांव निवासी गोपाल दुबे (22) और उसकी रिश्तेदार महिला गायत्री उर्फ गुड़िया (30) के रूप में हुई हैं। महिला मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली थी और कुछ दिन पहले ही गांव आयी थी। मृतक महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। सोमवार सुबह ग्रामीण तालाब के पास से गुजरे तो दोनों की लाश को पेड़ से फंदे के सहारे फांसी पर लटका देखा। घटना की जानकारी पर परिजन भी आ गए हैं लेकिन वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस हर पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है। ————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top