
-मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद स्थित काइजेन हॉस्पिटल के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी’ का वर्चुअल उद्घाटन किया
अहमदाबाद, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में काइजेन हॉस्पिटल के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। काइजेन हॉस्पिटल 100 रोबोटिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) सर्जरी करने वाला देश का पहला अस्पताल बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई और रोबोटिक्स जैसी टेक्नोलॉजी को काफी गति मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कैंसर हॉस्पिटल में 95 करोड़ रुपए के खर्च से अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी उपचार के लिए साइबर नाइफ-रोबोटिक लीनियर एक्सीलरेटर मशीन स्थापित की है। यूएन मेहता हॉस्पिटल में भी 2022 से रोबोटिक्स सर्जरी शुरू की गई है। राज्य सरकार ने यूएन मेहता हॉस्पिटल में एआई-आधारित डिजिटल आईसीयू शुरू किया है। मुख्यमंत्री पटेल ने स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। उन्होंने ‘बैक टू बेसिक’ यानी प्रकृति की ओर वापस लौटने का आह्वान किया और कहा कि हमें ऐसी जीवन शैली अपनानी चाहिए जिससे बीमारी का जोखिम न हो।
मुख्यमंत्री ने 100 से अधिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) रोबोटिक सर्जरी करने वाला भारत का पहला हॉस्पिटल बनने की उपलब्धि हासिल करने के लिए डॉ. संजीव हरिभक्ति और काइजेन हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक अमित ठाकर, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण प्रभाग के प्रधान सचिव हरित शुक्ला, काइजेन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव, जाने-माने चिकित्सक डॉ. महेश देसाई और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
